कोडरमा, जून 26 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र में गुरुवार को करंट की चपेट में आकर दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दरवाजे से होकर जो तार गुजरा था, वह कट गया था। इसके कारण लोहे के दरवाजे में कटा हुआ तार सट गया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। परिजनों की ओर से गुरुवार की शाम बच्चों को मिट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार बच्चे घर के पास खेल रहे थे, तभी चपेट में आ गए। करंट इतना तेज था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं बिजली विभाग को सूचना दी। घटना के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त तार को काटकर हटाया। विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है और मामले में ला...