रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली,संवाददाता। सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार देर शाम दरवाजे बैठे अधेड़ पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। इससे अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पर गांव पहुंची पशु विभाग की टीम आवारा सांड को पकड़ने में जुट गई। क्षेत्र के मोहनगंज के रहने वाले 55 वर्षीय रामसुख बीते मंगलवार की देर शाम अपने दरवाजे पर खड़े थे। इसी बीच अचानक एक आवारा सांड पहुंच गया। अधेड़ ने दरवाजे से सांड को भगाने का प्रयास किया तो उल्टे सांड ने अधेड़ पर ही हमला कर दिया। सांड ने दरवाजे पर ही अधेड़ को कई पटखनी दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने जब यह घटना देखी तो सांड को लाठी डंडा लेकर दौड़ाकर भगाया। सूचना पर पहु...