कार्यालय संवाददाता, फरवरी 2 -- पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल के प्लेटफार्म नंबर चार पर शनिवार की सुबह नौ बजे के आसपास यात्री लिफ्ट में फंस गए। करीब 20 मिनट तक 8 यात्रियों की सांस अटकी रही। ज्यों दरवाजा बंद हुआ लिफ्ट रुक गई। लोग घबराने लगे। बाहर यात्रियों की भीड़ जुट गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर को फोन करने के बाद लिफ्ट के पास तैनात कर्मी पहुंचा गड़बड़ी दूर कर यात्रियों को निकाला गया। ट्रेन संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस सुबह नौ बजे के आसपास राजेन्द्रनगर टर्मिनल के प्लेटफार्म संख्या तीन पर रुकी। यात्री ट्रेन से बाहर निकलने लगे। कई यात्री प्लेटफार्म संख्या तीन से चार पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का उपयोग किए तो कुछ लिफ्ट की ओर बढ़ गए। प्लेटफार्म संख्या चार के लिफ्ट में आठ यात्री सवार हो गए, लेकिन जैसे ही दरवाजा बंद हुआ ...