गोपालगंज, मई 26 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के महरादेऊर गांव में रविवार को दरवाजे पर सो रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में उसी गांव के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के मनीला चौहान अपने दरवाजे पर सो रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रामप्रीत चौहान, सरल चौहान, वासुदेव चौहान सहित आठ लोग वहां पहुंचे और हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे भतीजा अमरजीत को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। ----- मांगलिक कार्यक्रम से बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के परसौनी गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए यूपी के खामपार थाने के पिपरा बघेल गांव के संजय यादव की बाइक चोरी हो गई। मामले ...