हाजीपुर, फरवरी 14 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक बढ़ गया है, जिस कारण लोगों में भय व्याप्त है। लोगों चोरों से काफी परेशान चल रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार 11 फरवरी को बिदुपुर पंचायत के दिलावरपुर हेमती निवासी स्व. बसावन सिंह के पुत्र कृष्ण मुरारी के दरवाजे पर से दिन-दहाड़े चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी कर आराम से फरार हो गए। जब कृष्ण मुरारी घर से दरवाजे पर बाहर निकले तो मोटर साइकिल गायब था। यह मोटर साइकिल उनके पड़ोसी कुमुद कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार का था। एक पखवारा पूर्व राम किशोर सिंह के द्वितीय पुत्र मुन्ना के दरवाजे पर लगा उनके किराएदार का भी मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली। इसी तरह डेढ़ माह पूर्व इसी गांव में अश्वनी कुमार, पिता भूषण सिंह के दरवाजे के बगल में लगा एक टोटो एवं टोटो ...