गौरीगंज, दिसम्बर 8 -- अमेठी। संवाददाता नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर आठ में दरवाजे पर मोरंग रखने के विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला को पीट कर घायल कर दिया। सीएचसी के डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे के वार्ड नंबर आठ झल्लूशाह तकिया मोहल्ला निवासी गुड़िया उर्फ परवीन का पति मोहम्मद गिलाल बबलू सऊदी में नौकरी करता है। बीते रविवार की आधी रात के बाद उसके दरवाजे पर पड़ोसी मोरंग रख रहे थे। जब उसने ऐसा करने से रोका तो पड़ोसियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच बचाव किया और एंबुलेंस बुलाकर घायल महिला को सीएचसी भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिय...