सोनभद्र, मार्च 17 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवरी खुर्द गांव में घर के दरवाजे पर बैठे सगे भाइयों पर मनबढ़ों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में देवरी खुर्द निवासी सत्य प्रकाश सिंह व सत्य देव सिंह ने आरोप लगाया कि हम दोनों भाई अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी अचानक अंशू व अनमेश पुत्र बबलू तिवारी और बिट्टू पुत्र शिव शंकर तिवारी लाठी डंडे व टंगारी लेकर हमारे दरवाजे पर आकर गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर सूचना देने के बाद धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...