संतकबीरनगर, जून 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम बसियाजोत में मंगलवार शाम दरवाजे पर बैठी महिला के ऊपर कुछ लोगों नग लाठी-डंडा और फावड़ा से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज सीएचसी नाथनगर पर चल रहा है। इस मामले में पीड़िता ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में कोतवाली खलीलाबाद के रायपुर छपिया उर्फ ठोका तथा हाल मुकाम महुली क्षेत्र के बसियाजोत निवासी वसीमा खातून पत्नी उस्मान खान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार शाम छह बजे वह अपने बसियाजोत स्थित घर पर बैठी थी। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के चार लोग पहुंचे। गाली देने लगे। एतराज करने लर लाठी, डंडा और फावड़ा से सिर पर प्रहार करके घायल कर दिया। जानमाल धमकी भी दी। ग्रामीणों के प...