मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- दबंग पड़ोसियों ने दरवाजे पर बैठकर मोबाइल चला रही महिला को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के चांदेश्वर मंदिर के पीछे निवास कर रही भावना पत्नी सुनील ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मंगलवार सुबह 11 अपने घर के दरवाजे पर बैठकर मोबाइल चला रही थी। इस बीच उसके पति व पड़ोसी मुकेश में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद मुकेश, पिंटू, सरिता व सत्यम आए और गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम हम लोगों वीडियो बना रही हो और उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। उक्त लोगों की मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए। इस बीच आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार प...