गोपालगंज, अगस्त 26 -- भोरे।एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवही गांव में दरवाजे पर बैठी महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में जख्मी महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि गांव के रामदेव यादव की पत्नी सुखराजी देवी दरवाजे पर बैठी हुई थी। इसी दौरान गांव के ही कमलेश यादव की पत्नी मीना देवी और उनकी बेटी आमु कुमारी पहुंची व अचानक हमला कर दिया। हाथ में लिए ईंट से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना में सुखराजी देवी का हाथ टूट गया। वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे पुत्र को भी मार पीटकर घायल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...