पूर्णिया, मार्च 19 -- जानकीनगर। जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड 18 में बिजली करंट लगने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक बालक पीयूष कुमार के पिता सोनू कुमार ने जानकीनगर थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि दिन में लगभग 10:30 बजे मेरा पुत्र पीयूष कुमार दरवाजे पर खेल रहा था अचानक से बिजली का तार गिर गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना जानकीनगर थाना को भी दी गयी। मौके पर जानकीनगर थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। जानकी नगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि बिजली करंट लगने से 6 वर्षीय बालक की चांदपुर भंगहा पंचायत में मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...