गोरखपुर, मई 13 -- पिपराइच। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला विचऊपुर में दरवाजे पर बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट हो गई। प्रमोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को दिए तहरीर में प्रमोद कुमार ने बताया कि 11 मई की रात वह अपने दरवाजे पर बाइक खड़ा किया था। इस दौरान गांव का जयहिंद गुप्ता अपनी ऑटो लेकर आया और रास्ते में खड़ी बाइक देख आग बबूला होकर गाली देने लगा मना करने पर लाठी डंडे से मारकर हाथ तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...