मऊ, नवम्बर 10 -- पूराघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के इटौरा डोरीपुर गांव में रविवार सुबह बकरी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में तीन महिला समेत एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका सोशल मीडिया पर एक मिनट 24 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम शिला पत्नी राजेंद्र शर्मा की बकरी विपक्षी के दरवाजे पर चली गई थी। बताया जाता है कि जब प्रेम शिला की बेटी बकरी लेने पहुंची तो विपक्षी पक्ष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर दूसरी बेटी और घर के अन्य लोग बचाने पहुंचे तो उन्हें भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। पीड़िता के अनुसार, विपक्षी पक्ष के करीब 6 से 7 लोगों ने मिलकर गाली-गलौज कर...