बलिया, अगस्त 19 -- चितबगांव। इलाके में अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है। यही कारण है कि कुछ दिनों से हर दिन लूट और चोरी की घटनाएं हो रही है। हालांकि पुलिस की ओर से इसको रोकने का अब तक सार्थक प्रयास नहीं किया गया है। कई मामलों में तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस अब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं कर सकी है। इलाके के नगपुरा निवासी अभिषेक यादव की भैंस रविवार की रात चोरी हो गयी। अगले दिन इसकी जानकारी होने पर पशु पालक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया तथा तहरीर दी गयी। हालांकि इसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि रात में घूंटे से बंधी भैंस को चोर खोल ले गये। लोगों का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं कुछ दिनों के अंदर हो चुकी है। अधिकांश में पुलिस के हाथ खाली हैं। इ...