बलिया, दिसम्बर 11 -- सिकन्दरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नवानगर निवासी जयगोविंद राजभर की भैंस बुधवार की रात चोरी हो गयी। खोजबीन के बाद जब भैंस का पता नहीं चल सका तो पशु मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चारा खिलाने के बाद बुधवार की देर शाम भैंस को दरवाजे के सामने बांध दिया गया था। रात करीब दो बजे जयगोविंद लघुशंका करने के लिए उठे तो भैंस गायब थी। रात में ही टार्च के सहारे पशु की खोजबीन की गयी, लेकिन जानकारी नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...