बक्सर, सितम्बर 6 -- छानबीन लेवाड़ गांव में चोरों ने दिया घटना को अंजाम कुल छह लोगों पर दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव में एक साथ तीन गाय की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 31 अगस्त की रात की है, लेकिन, प्राथमिकी चार दिन बाद शुक्रवार को दर्ज करायी गई। इस बीच पशुपालक अपनी मवेशियों की तलाश करता रहा, जिसमें चोरों की पहचान हो गई। परन्तु, चोरी हुई गाय को वो लौटाने में आनाकानी कर रहे हैं। घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कुल छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। फिलहाल, केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार लेवाड़ गांव निवासी प्रयाग यादव घटना के दिन शिव मंदिर से उत्तर पानी टंकी के पास अपने डेरा पर नाती दीपक यादव क...