सहारनपुर, नवम्बर 20 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के पंजाबी बाग में रात के समय बाइक पर पहुंचे तीन हमलारोपियोंं ने एक युवक के घर पर गाली गलौज करते हुए दरवाजे पर फायर झोंका और लाठी डंडे बजाए। फिर तीनों आरोपी फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज से एक की पहचान की गई है। उसे नामजद कराते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पंजाबी बाग निवासी अनूप सक्सेना के मुताबिक 19 नवंबर की रात करीब 11 बजे जब वह घर पर मौजूद थे तभी बाइक पर तीन युवक वहां पहुंचे और उसके बेटे जतिन का नाम लेकर गाली गलौज करते हुए एक ने दरवाजे पर फायर झोंका और बाकि दोनों ने लाठी डंडे पीते। फिर आरोपी वहां से चले गए। अनुप सक्सेना का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर फायर करने वाले आरोपी की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है जिसे उनका पुत्र जानता है। कोतवाली सदर बाजार में घटना की रिपोर्ट दर्ज ...