मुरादाबाद, मार्च 18 -- कटघर थाना क्षेत्र में दरवाजे पर पानी डालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी दंपति ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि चाकू से भी हमला किया गया। घायल महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र के पीतल नगरी कमला विहार निवासी आदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे उसकी पत्नी राजबाला का पड़ोसी महिला गीता से दरवाजे पर पानी डालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के दौरान गीता और उसके पति विक्रम ने राजबाला को चाकू से वार किया। लाठी-डंडे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। चीखपुकार मचने पर लोग एकत्रित हुए तो आरेापी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी विक्रम और उसकी पत्नी गीता के खिलाफ एफ...