बक्सर, अप्रैल 22 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गांव में कुछ लोगों ने एक युवक और उसकी पत्नी व बच्चे की पिटाई कर दी। इस मामले में उसने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। रामोबरिया निवासी राजेश सिंह के अनुसार बीते सोमवार को विशाल सिंह, रवि सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचे। दो लोगों के मुंह से शराब की बास आ रही थी। पूछने पर लोग मारपीट करने लगे। धारदार हथियार से वार किया। साथ ही कहा कि मुर्गा फार्म बंद करो नहीं तो हर माह मुर्गा-दारू का खर्च देना होगा। बचाने पहुंची पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। पत्नी के गले से मंगलसूत्र नोच लिया गया। इस मामले में राजेश ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं चार अज्ञात युवकों को भी आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...