देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। बनकटा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मनबढ़ों ने दरवाजे पर परिवार के साथ बैठे वृद्ध दंपति की पिटाई कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए। परिजन उन्हे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराए,जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कैलाश (66) अपने पत्नी गंगा देवी (62) के साथ दरवाजे पर बैठे थे, कि उसी दौरान कुछ मनबढ़ पुरानी रंजिश को लेकर दरवाजे पर आ धमके और मारपीट करना शुरू कर दिए। जिसमें कैलाश व गंगा का सर फट गया, परिजन उन्हे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...