गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज से निजी अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित विनोद मौर्य, निवासी लक्ष्मणपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके रिश्तेदार राम नगीना का बेटा विकास कुशवाहा उनके घर आया था। वह चाय पीने गया था, लौटते समय गांव के आदित्य निषाद ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विकास ने घर आकर इसकी सूचना दी, तभी आदित्य निषाद के पिता हरिनाथ, त्रिलोकी, दिलीप और दीनानाथ एक राय होकर लाठी-डंडा और लोहे की रॉड लेकर दरवाजे पर चढ़ आए और विनोद मौर्य समेत परिवार के लोगों को पीटना शुरू कर दिया।...