भागलपुर, मई 30 -- सालमारी। बलिया बेलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत निस्ता पंचायत के वार्ड संख्या चार नेकूला गांव में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा में पांच वर्षीय मासूम इनायत रज़ा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हुई है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक इनायत रज़ा समीम अख्तर का पुत्र इनायत रजा की मौत पर परिजनों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के वक्त वह अपने घर के दरवाजे के पास खेल रहा था। मृतक की मां ने बिलखते हुए बताया कि वह कुछ देर के लिए पास की दुकान पर गया था। लौटते समय उन्होंने देखा कि उत्तर दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उनके बच्चे को रौंदते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग गया। परिजनों का आरोप है कि शोर मचाने के बावजूद गाड़ी नह...