फतेहपुर, जुलाई 16 -- छिवलहा,संवाददाता हथगाम थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सेनीपुर गांव में मंगलवार देर शाम घर के बाहर दरवाजे पर खेल रही दो वर्षीय मासूम बच्ची को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त गांव निवासी पुत्तन की दो वर्षीय बेटी आस्था दरवाजे के पास खेल रही थी। इसी दौरान गंगा कटरी से परवल लादकर तेज रफ्तार गांव से गुजर रही एक पिकअप ने उसे कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पिकअप बिना नंबर की थी, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत से मां मनीषा देवी, भाई अर्पित और पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है। थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम ...