हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के वार्ड 43 चकमोहम्मद चिश्ती गांव में मंगलवार की सुबह दरवाजे पर खेलने के दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची की बाढ़ के पानी डूबने से मौत हो गई। वह मंगलवार की सुबह अपने दरवाजे पर खेल रही थी। मृत बच्ची हाजीपुर नगर परिषद वार्ड 43 चक मोहम्मद चिश्ती गांव निवासी स्व. राजेश दास की पुत्री संध्या कुमारी थी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों एवं आसपास के मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय वार्ड कमिश्नर अभय कुमार उर्फ विशाल एवं गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चकमोह...