बदायूं, सितम्बर 8 -- दरवाजे के पास खेल रहे मासूम बच्चे की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। गांव वालों ने पिकअप चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के कैथोला गांव में हुआ। यहां के देव सिंह का पांच वर्षीय बेटा शशिकांत दरवाजे के पास खेल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही गैस सिलेंडर से भरी पिकअप की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पिकअप चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि पिकअप चालक मोबाइल चला रहा था, इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर बच्चे के ऊपर चढ़ गई। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया क...