बदायूं, अगस्त 15 -- बदायूं में गमी होने पर डीजे न बजाने की बात पर दो दिन पहले हुई कहासुनी ने ऐसा तूल पकड़ा कि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव ने युवक को लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मार दी। आरोप है, उक्त युवक ने साथियों के साथ उसके घर प चढ़ाई की। सीने में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से बंदूक बरामद कर ली है। इस मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है। मूल रूप सदर कोतवाली के मोहल्ला शिवपुरम गली नंगर पांच के रहने वाले अजय 25 वर्ष पुत्र वीरेंद्र जाटव शादी समारोह में डेकोरेशन और डीजे साउंड का काम करता है। उसका मीरा सराय में भी मकान है। जहां वह डीजे का काम करता है। मंगलवार को वह नया साउंड लेकर आया था और मीरा सराय स्थित घर पर बजाकर चेक कर रहा था। जहां अजय रहता है, उसी ग...