गाजीपुर, मई 28 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जमालचक गांव में खड़ी की गई ट्रक सुहवल थाना क्षेत्र के कबाड़ी के यहां देख गाड़ी मालिक ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही करीमुद्दीनपुर थाने में एक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस जांच में जुट गई है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ से अर्जुन यादव ने ट्रक से मिट्टी डलवा रहे थे। मिट्टी का कार्य खत्म होने के बाद अर्जुन यादव ने डंपर को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जमालचक गांव निवासी राहुल यादव पुत्र उमेश यादव के दरवाजे पर खड़ा कर दिया था। अर्जुन ने बताया कि वह जमानिया क्षेत्र में अपने कार्य से गया हुआ था तो ढढनी गांव में असलम कबाड़ी ट्रक खड़ा देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...