गोरखपुर, मार्च 20 -- भर्रोह।गोला थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के विजय कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस पर दरवाजे पर खड़ी जेसीबी को सीज करने का आरोप लगाया है। बताया कि 18 मार्च को सुबह दस बजे तहसील के अधिकारी जेसीबी चालक के घर पहुंचे। कार्रवाई न करने के बदले में 50 हजार रुपये मांगे। रुपये नहीं मिलने पर नायब डुप्लीकेट चाबी से जेसीबी को थाने पर ले जाकर सीज करा दिया। उनका कहना है कि बीते दिनों हुए वीआईपी कार्यक्रम में उनकी जेसीबी से बेगारी कराई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश मिश्र ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर जेसीबी वाहन को थाने में खड़ा किया गया है। उपजिलाधिकारी केसरीनंदन तिवारी ने बताया कि जेसीबी अवैध खनन में शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...