मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के साइन बृजलाल में शुक्रवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सेवानिवृत्त दारोगा रामबाबू ठाकुर के दरवाजे पर खड़ी कार सहित घर से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने घर का ताला काटकर आभूषण, नकदी और कार भी ले गए। करीब 20 लाख रुपए से अधिक के सामान की चोरी का अनुमान है। सुबह घर का ताला टूटा देखकर आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घर के सामने खेत व लीची के बाग में टूटा ट्रंक, सूटकेस, कपड़े समेत अन्य सामान व दो मोबाइल बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि घर पर कोई नहीं था। गृहस्वामी रामबाबू ठाकुर अपने पुत्र के पास दिल्ली गए हुए हैं। उन्हें मोबाइल पर घटना की सूचना दी गई है। कार समेत अन्...