मोतिहारी, नवम्बर 28 -- पताही। पताही थाना क्षेत्र के भकुरहिया गांव निवासी बीरेंद्र कुमार के दरवाजे से ई रिक्शा चोरी हो गया। इस संबंध में बीरेंद्र कुमार ने पताही थाना को आवेदन देकर कहा है कि बुधवार की रात्री अपना ई रिक्शा को अपने दरवाजे पर खड़ा कर सोने चला गया। जहां से अज्ञात चोरों द्वारा उसे चोरी कर लिया गया। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि ई रिक्शा चोरी होने का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...