मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी के दरवाजे के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर मारपीट हो गई। पीड़ित ने तीन लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के मलीपुर निवासी अरमान ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पड़ोसी इल्मा ,नन्ना सुहेल ने उसके दरवाजे पर कूड़ा डाल दिया, जिसकी अरमान के घर वालो ने शिकायत की तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें पीड़ित पक्ष से एक महिला घायल हो गई। पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...