अररिया, अक्टूबर 10 -- पानी सड़ने से उठे दुर्गंध से माहौल असहनीय, डीडीटी छिड़काव की मांग जोगबनी नगर परिषद के बाढ़ पीड़ितों ने की राहत सामग्री वितरण की मांग जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर परिषद जोगबनी के कई वार्डो में अभी भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। कई वार्ड में अभी भी एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा है, जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर पानी सड़ने लगा है और दुर्गंध से माहौल असहनीय हो गया है। जोगबनी नगर परिषद वार्ड 17 के वार्ड पार्षद सतीश कौशिक ने जिला पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा विभाग को पत्र लिखकर वार्ड के लोगों के घर पानी घुसे रहने, फसल नष्ट होने, सड़क जलमग्न होने से आवाजाही में दिक्कत के ओर ध्यान आकृष्ट कराया है साथही बाद पीड़ितों का समस्या को देखते हुए राहत सामग्री वितरण, अस्थायी शिविर लगाने का मांग किया है। ...