मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में घर के दरवाजे के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसियों ने युवक, उसकी पत्नी और बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चारों आरोपी सगे भाई हैं। थाना गलशहीद के पक्की सराय निवासी इसरार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पड़ोसी सबदर ने उसके घर के सामने जबरन ई-रिक्शा खड़ा करके घर का रास्ता रोक दिया। पीड़ित के अनुसार उसने ई-रिक्शा हटाने को कहा तो सबदर और उसके भाइयों ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा लेकर इसरार के ऊपर हमला बोल दिया। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे वह बेसुध हो गया। इसरार की चीखपुकार सुनकर बेटा अदनान और पत्नी जहांआरा बचाने पहुंचे त...