औरैया, नवम्बर 19 -- एक महिला के दरवाजे पर आए हमलावरों ने मां बेटी से गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों को दांत से काट लिया। और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर राहतपुर निवासी राम श्री ने गांव के ही श्यामू, रुकमा, सोनी और मनीषा पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राम श्री के अनुसार, 18 नवंबर को उक्त तीनों लोग उनके दरवाजे पर आए और बिना किसी कारण उन्हें व उनकी पुत्री पाखी को गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने आपत्ति जताई तो आरोपितों ने डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों को चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने काट भी लिया और धमकी दी कि विरोध करने पर जान से मार देंगे। घटना की सूचन...