हाजीपुर, अक्टूबर 22 -- हाजीपुर । निज संवाददाता चुनाव को लेकर मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज सहित अन्य दलों की ओर से प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए अलग-अलग तरह की रणनीतियां बनाते जा रहे हैं। सामान्य तौर तीन लेयर में चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार करीब-करीब हर राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों की ओर से की गई है। सिंबल आंवटन होने के साथ ही दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के यहां डोर- टू- डोर पहुंचना शुरू कर दिया है। अहले सुबह से देर शाम तक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का आना-जाना लगा रहता है। मतदान का समय करीब आने के साथ चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओ ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगना शुरू कर दिया है। गांवों में अपने जाति...