मऊ, दिसम्बर 2 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के लखनौर गांव निवासी रामजन्म गोंड ने थाने में तहरीर दी। बताया कि कि पड़ोसी विनोद रविवार की सुबह दस बजे गुटखा खाकर उनके दरवाजे के सामने थूंक रहा था। जब उनकी पुत्री लक्ष्मी ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो उसने गाली देना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने पहुंचे रामजन्म गोंड को अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...