मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आमगोला पुल से उतरते ही ओरिएंट क्लब इलाके में सड़क किनारे खुले नाले खतरनाक हैं। यह नारकीय स्थिति उत्पन्न कर रहा है। लोगों के दरवाजे के सामने खुले नाले हैं। इससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। 30 फीट से अधिक यह नाला लबालब भरा है। इससे हादसे का अंदेशा बना रहता है। हालत यह है कि नाले के किनारे पर ईंट रख कर उसके सहारे पानी के पाइप को घर के अंदर ले जाया गया है। नाले के किनारे घर में रहने वाले लोगों की यह पीड़ा पुरानी है। नगर निगम से लेकर जन प्रतिनिधियों तक से इस बाबत गुहार लगाते-लगाते लोग थक गए, पर नाले के उपर स्लैब नहीं डाला गया है। यह समस्या ओरिएंट क्लब इलाके में कई जगहों पर है। नाले की चौड़ाई करीब चार फीट और गहराई छह-सात फीट तक है। कुछ दुकानों के सामने भी नाले खुले हैं। यह सड़क आमगोला प...