गंगापार, अगस्त 17 -- करमा चौकी क्षेत्र के उभारी गांव के एक व्यक्ति ने प्रधानपति पर गाली गलौज का आरोप लगाया है। गांव के मोहम्मद जावेद का आरोप है कि उनके दरवाजे के सामने रास्ते में लोग कूड़ा फेंकते हैं। रविवार को जब उसने लोगों को कूड़ा फेंकने के लिए मना किया तो प्रधानपति मोहम्मद कमाल ने उनके साथ गाली गलौज किया तथा मारने की धमकी दिया। जावेद ने घूरपुर थाने में मामले की लिखित शिकायत देते हुए स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...