बदायूं, जून 4 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में दरवाजे को लेकर हुए विवाद ने दो पक्षों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले दुर्गापाल ने बताया कि उनके घर का दरवाजा निकालने को लेकर गांव के ही प्रवीण कुमार पुत्र गजराम, अजीत, धर्मेंद्र और नेमवती से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद दुर्गापाल ने पुलिस को तहरीर दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में वजीरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ...