मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता दरवाजे के बाहर जलापूर्ति पाइपलाइन बिछा दी गई, लेकिन घरों में नल का कनेक्शन नहीं दिया गया। यह मामला शहर के वार्ड 19 के तीन मोहल्लों से जुड़ा है। इनमें पंकज मार्केट का हरपुर लेन, गांधी पुस्तकालय से कृष्णा टॉकीज के बीच और महावीर स्थान के पीछे का सघन रिहायशी इलाका शामिल है। करीब डेढ़ साल पहले 22 लाख के टेंडर के तहत घरों तक जलापूर्ति की व्यवस्था करनी थी। हालांकि, ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया। वार्ड पार्षद पूनम देवी के मुताबिक बढ़ती गर्मी के बीच संबंधित इलाके में एक हजार लोग पानी के लिए परेशान हैं। करीब 200 घरों में समस्या है। इसकी जानकारी निगम के अधिकारियों को देने के अलावा मामले को बोर्ड की बैठक में भी उठाया गया। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है। स्थानीय निवासी राजू गुप्ता, शिवश...