बांदा, अगस्त 30 -- बांदा। संवाददाता घर के दरवाजे के पास लघुशंका करने से मना करने पर युवक और उसके साथियों ने परिवार पर हमला बोल दिया। यहां तक महिला से छेड़छाड़ भी की। पीड़ित परिवार की तहरीर पर सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी शख्स के मुताबिक, 23 जून की रात करी 10 बजे अनुराग यादव निवासी जरैली कोठी घर के दरवाजे की तरफ मुंह करके पेशाब कर रहा था। घर से बाहर निकला और इसका विरोध किया अनुराग यादव अश्लील इशारे करके गालियां देने लगा। गालियों का विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए घर के अन्दर भागा तो अनुराग यादव का साथी रवि सिंह कछवाह निवासी कटरा, सिराज पुत्र रज्जाक अली निवासी खाईंपार तथा तीन अन्य ने पकड़ कर रोड की तरफ खींच लिया। शोर सुनकर पत्नी घर से बाहर निकली। बीचबचाव करते हुए घर...