प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के बालीपुर निवासी श्याम शंकर विश्वकर्मा और उसका बेटा पुष्पराज बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते हैं। शनिवार सुबह पुष्पराज गांव में ही एक व्यक्ति के घर के दरवाजे की नाप लेने गया था। आरोप है कि रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे रानीगंज ट्रामा सेंटर ले आए। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...