लखीमपुरखीरी, जून 27 -- नीमगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने गुलौला गांव में एक मकान के पीछे से दरवाजे की कुंडी उखाड़कर घर में प्रवेश कर लिया और लाखों का माल पार कर ले गए। तहरीर पुलिस को दी गई है। बुधवार की रात चोरों ने गुलौला निवासी रामसेवक के घर को निशाना बनाया और कमरें में रखे बक्सों में रखे जेवर व कीमती बर्तन समेत लाखों की गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिस समय यह घटना घटी उस समय घर के लोग बरामदे में सो रहे थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने बरामदे को जाने वाले दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर दी थी ताकि कोई अंदर न आ सके। सुबह जब दरवाजा खोला गया तो अंदर से बंद मिला। गृहस्वामी रामसेवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तला...