समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- चकमेहसी,। चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव में एक बंद घर से चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी तब मिली जब वह बाहर से शुक्रवार की शाम अपने घर पहुंचे। घर के मुख्य दरवाजा का कुंडी टूटा पाकर जब वे घर के अंदर गये तो देखा कि सभी सामान बिखरा था जबकि जेवरात व नगद गायब थे। सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। चोरी की बड़ी वारदात को लेकर पीड़ित सोरमार पंचायत के वार्ड 10 निवासी अर्जुन ठाकुर ने चकमेहसी थाने में आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि उनका दोनों पुत्र कार्य को लेकर बाहर रहते हैं जबकि घर में वे और उनकी पत्नी और एक घर में एक शिक्षक भाड़े पर रहते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बीते 4 नवंबर को अपने घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ अयोध्या गए थे। जबकि...