बहराइच, जुलाई 15 -- महसी , संवाददाता । हरदी थाने के राजी चौराहा स्थित एक ग्रामीण के घर से चोरों ने रविवार की देर रात नकदी व जेवरात समेत लाखों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गरेठी गुरु दत्त सिंह गांव निवासी दीपेंद्र उर्फ गुड्डू दीक्षित ने हरदी थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका घर राजी चौराहा पर स्थित है। वह रविवार को राजी चौराहा स्थित मकान से परिवार समेत गरेठी गुरु दत्त सिंह पुराने मकान को गए थे। सोमवार को सुबह वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला। कमरे में सामान अस्त व्यस्त देख सन्न रह गए। बताया कि चोर एक लाख 25 हजार नकदी व पांच-छह लाख के सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गए। एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस...