गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के हटवा गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात उड़ा दिए। चोरी की इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है। गांव की चंद्रावती देवी पत्नी बुद्धू प्रसाद ने बताया कि उनके पति बाहर गए हुए हैं। घर में वह खुद, बहू प्रियंका और दो छोटे नाती थे। रात करीब बारह बजे दवा खाकर वह बरामदे में तख्त पर सो गईं, जबकि बहू बच्चों के साथ अंदर कमरे में थी। सुबह करीब चार बजे बहू की नींद खुली तो दरवाजा खुला देखा। अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरे खुले थे और संदूक का ताला टूटा पड़ा था। चोर दस हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी, दो चेन, दो झुमका, तीन मंगलसूत्र, दो मांगटीका, दो पायल और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ि...