मेरठ, जून 29 -- यूपी के मेरठ में प्रेम-प्रसंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक का शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक भी शादीशुदा था। दोनों के प्रेम-प्रसंग के चलते युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा भी होता रहता था। कुछ दिनों से प्रेमिका से युवक का झगड़ा चल रहा था। रविवार को युवक प्रेमिका को वीडियो कॉल करके कमरे में घुसा दरवाजा बंद करते ही चीखने-चिल्लाने लगा, फिर गोली की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर युवक के छोटे भाई ने दरवाजा तोड़ दिया और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ खतौली निवासी महिला के साथ युवक का दो साल से प्रेम प्रसंग था। जांच शुरू की गई है। युवक की हालत गंभीर बताई गई है। मवाना खुर्द निवासी 32 वर्षीय गुलजार मोबाइल टावर लगाने के लिए बेस तैयार क...