नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- जहां एक तरफ भारतीय रेलवे की तरफ से वंदे भारत जैसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ खराब गुणवत्ता वाले भोजन, अस्वच्छ शौचालयों, खराब स्टाफ सेवा और भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को लेकर आए दिनों कई वीडियो सामने आते रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक यात्री को पानी की बोतल लेने के लिए ट्रेन में काफी संघर्ष करना पड़ा है। उस शख्स ने अपने साथ हुए इस बुरे अनुभव का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शख्स की शिकायत है कि ट्रेन के स्टाफ ने उसकी और अन्य कुछ यात्रियों की मदद करने से इनकार कर दिया। अभिनव सिंह नाम के एक्स यूजर ने रविवार, 28 अप्रैल को अपनी ट्रेन यात्रा का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को पोस्ट करने के दौरान यात्री ने आईआरसीटीसी के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुए लिखा, "भारतीय रेलवे में पान...