बगहा, अक्टूबर 30 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । कुमारबाग थाना के जबदौल दुबे टोला गांव निवासी शिव कुमार के घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया गया है । घटना के समय जान मारने की कोशिश भी की गई है। पीड़ित शिव कुमार ने कुमारबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। कुमारबाग थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि शिव कुमार की शिकायत पर टीका छापर के कमल महतो, पन्नालाल कुमार, आदित्य राज, सुजीत कुमार, शंभू महतो, विनय कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। शिव कुमार ने एफआईआर में बताया है कि वे बेतिया के वार्ड 20 मधु कुंज बसवरिया में रहते हैं। 24 अक्टूबर की दोपहर पर्व के लिए कपड़ा और जेवर लेने के लिए वे अपने गांव दुबे टोला पहुंचे तो देखा कि दरवाजा के हैंडल का कब्जा टूटा है। घर के भीतर जाने पर देखा कि चोरों ने पेट...