लखनऊ, अगस्त 10 -- सरोजनीनगर। थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तीन बदमाशों ने एक घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। क्षेत्र के न्यू गुडौरा, वास्तुम सिटी निवासी दीप कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1:30 से 2:30 बजे के बीच जब वह लोग सो रहे थे। तभी तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का मेन गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने लगे। खटपट की आवाज सुनकर दीप कुमार ने सीसीटीवी कैमरे में देखा, जिसमें 3 लोग दिखे। शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। इसके बाद दीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...